त्योहार पर इन रोडो पर गाड़ियां रहेंगी प्रतिबंधित

 

जौनपुर। धनतेरस/दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीददारी हेतु भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है जिससे आवागमन बाधित होने लगता है। साथ ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इसके बचाव हेतु निम्नलिखित मार्गों पर 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 24 अक्टूबर तक चार पहिया, कामर्शियल वाहन, तीन पहिया ऑटो व रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित कर दिया गया। पुलिस विभाग के यातायात विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन, पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन, मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले वाहन, बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले वाहन, नखास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले वाहन, सुतरहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले वाहन, चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले वाहन एवं अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले वाहन प्रतिबंधित कर दिये गये हैं। इसी तरह वैकल्पिक पार्किंग स्थल में बदलापुर पड़ाव V-मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग, सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे एवं अशोक टॉकीज के आगे किला के तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड में हैं। इसी क्रम में यह भी बताया गया कि भण्डारी, सुतरहट्टी, अटाला, किला, अशोक टाकिज, सद्भावना पुल, नखास तिराहा, जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति चलेगा।

Related

डाक्टर 7902360090419963810

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item