नेताजी के दिखाये रास्ते पर आजीवन करते रहेंगे जनसेवाः ऋषि यादव
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_963.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गाँव स्थित समाजवादी कुटिया पर समाजवादी कुटिया के बच्चों ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की। समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने समाजवादी कुटिया के बच्चों व शिक्षकों के साथ नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी की स्मृतियां एवं विचार हम सभी को जीवन के हर क्षण में जनसेवा एवं प्रदेश की उन्नति के कार्यों के लिये प्रेरित करती रहेगी। आज हम सभी समाजवादी साथियों ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी पुण्य स्मृतियों का स्मरण किया। हम सभी जन आजीवन नेताजी के दिखाये रास्ते पर जनसेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नेताजी युगपुरुष थे। उन्होंने भारतीय राजनीति के सामाजिक समीकरण को नये सिरे से गढ़ा जिसमें हर गरीब, दबे-कचले, वंचित व्यक्ति को उसका अधिकार व सम्मान मिलना शुरू हुआ। आने वाली पीढ़ी आपके अमिट संघर्ष से सदैव प्रेरित होती रहेगी। श्री यादव ने बताया कि नेताजी की प्रेरणा से समाजवादी कुटिया की स्थापना कर सैकड़ों गरीब बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में दूध, फल, बिस्कुट के साथ निःशुल्क शिक्षा देने कार्य और एक दिव्यांग परिवार की पूरी जिम्मेदारी लेकर निर्वहन कर रहा हूं। नेताजी के विचार पर सदैव चलने का कार्य करेंगे। इस मौके पर समाजवादी कुटिया के शिक्षक श्री चन्द्र यादव, उमाशंकर यादव, रामबृक्ष विश्वकर्मा, देवी चरन, रामनयन यादव, विजय शंकर राय, ठाकुरदीन यादव, रामसकल यादव सहित समाजवादी कुटिया के बच्चे उपस्थित रहे।