नैपाली यादव बैठे भूख हड़ताल पर

जौनपुर। नगर के ऐतिहासिक मां अचला देवी घाट का मार्ग करीब 7-8 साल से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। सैकड़ों साल पुरानी मां अचला देवी का मंदिर है जहां हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजन हेतु उस मार्ग से आते हैं। सड़क खराब होने के कारण नाली का पानी सड़क पर बहता रहता है जिससे श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश है। क्षेत्र के निवासी सहित कुछ समाजसेवी लोग सैकड़ों बार नगर पालिका, जिला प्रशासन सहित तमाम सम्बन्धित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से बराबर गुहार लगाते रहे। आज तक वह सड़क नहीं बन पाया जबकि आश्वासन बराबर मिलता रहा। ऐसे में श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति एवं मां अचला देवी घाट डाला छठ पूजा समिति के अध्यक्ष और सिपाह सभासद प्रतिनिधि नैपाली यादव ने को छठ पूजा के समापन दिन यानी सोमवार को भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुये भूख हड़ताल पर बैठ गये। उन्होंने घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं के बीच यह घोषणा किया कि जब तक यह सड़क नहीं बनेगी तब तक मैं भूख हड़ताल पर रहूंगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। बता दें कि समाजसेवी श्री यादव असहाय व लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार अपने निजी खर्च से करते हैं तथा कोरोना काल में सैकड़ों ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार कराया जिनके परिवार वाले छूने से कतरा रहे थे। इसके अलावा इसके पहले भी श्री यादव मन्दिर, सड़क आदि के निर्माण को लेकर अन्न त्यागने का संकल्प ले चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक श्री यादव का भूख हड़ताल जारी रहा।

Related

डाक्टर 2929985127785563817

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item