ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की हुई मौत, नाले में पलटा ट्रैक्टर
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_941.html
जौनपुर। शहर के नई सब्जी मंडी से लौट रहे शिक्षक भैया लाल मौर्य को गुरुवार की सुबह तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गई । हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
खबर लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक नेता और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शहर के अहियापुर धरनीधरपुर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय शिक्षक अजय कुमार मौर्य उर्फ भैया लाल पुत्र रामजस मौर्य शाहगंज सोंधी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोधना में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात थे।
दीपावली की छुट्टी के चलते वह शीतला चौकिया स्थित नई सब्जी मंडी से कुछ काम करके अपनी बाइक यूपी 62 एन, 8758 सीडी डीलक्स से घर लौट रहे थे।
प्रातः 8:30 बजे अग्निशमन केंद्र के सामने मिट्टी लादकर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया।
इससे वह बाइक समेत सड़क किनारे खाई में चले गये। भिड़ंत इतनी तेज थी कि मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गई।
हादसे की खबर लगते ही वहां मौजूद लोगों ने नजदीक पहुंचकर देखा और जेब में मिले आधार कार्ड व स्कूल की आईडी कार्ड के माध्यम से उनकी पहचान करते हुए उनके घर सूचना दिया।
इसके तत्काल बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नामित सदस्य डॉ आर एन त्रिपाठी,
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, सत्येंद्र सिंह राणा, भाजपा नेता पूर्व सभासद नीरज मौर्य समेत तमाम शिक्षक नेता मौके पर पहुंच गए।
शिक्षक नेताओं ने लाइन बाजार थाना पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
बेहद ही मृदुभाषी सहायक अध्यापक अजय कुमार भैयालाल मौर्य के नाम से प्रसिद्ध थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी कुसुम मौर्य, एक बेटी मधु और पुत्र गर्ग प्रकाश मौर्य का रो रो कर बुरा हाल है।