गुदरी मेला मैदान मे लगेगा पटाखों की दूकान
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। दीपावली मे पटाखों से होने वाले दुर्घटना को लेकर प्रशासन इस बार और हो गया है। मुंगरा बादशाहपुर नगर के किसी भी स्थान पर पटाखों की बिक्री नही की जा सकेगी बल्कि नगर से थोड़ी दूर प्रतापगढ़ रोड पर स्थित गुदरी मेला मैदान को पटाखों की दूकानों के लिए चिन्हित किया गया है।
रविवार को उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया के साथ ही सीओ मछलीशहर अतर सिंह व थानाध्यक्ष रमेश यादव के साथ ही ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने नगर के सिपाह, नईबाजार, मां काली जी मंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर पटाखों की दूकाने लगाने के लिए स्थानों का चयन किया गया लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से ये सभी स्थान खरे नही उतरने से नगर से थोड़ी दूर प्रतापगढ़ रोड स्थित गुदरी मेला मैदान का भी निरिक्षण किया गया ।निरिक्षण के पश्चात यह तय किया गया कि यह स्थान पटाखों की बिक्री के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है। प्रशासनिक अमले ने सभी दूकानदारों से अपने अपने पटाखों की दुकानें चिन्हित स्थान गुदरी मेला परिसर में ही लगाने की अपील की है। इस दौरान उपर्युक्त अधिकारियों के साथ ही अपराध थाना कमेटी अध्यक्ष विक्की गुप्ता, चौकी इंचार्ज अजय पांडे, कांस्टेबल ओपी मिश्रा, सुनील यादव, गया प्रसाद पटेल व प्रवीण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।