मेले में भगवान राम की उतारी गयी भव्य आरती
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_925.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के मेले में बुधवार की शाम भगवान राम- लक्ष्मण और हनुमान की भव्य आरती उतारी गयी। मेले में आये श्रद्धालुओं ने इसमें प्रतिभाग किया। गांव के पुरोहित अनिल उपाध्याय ने मन्त्रोंत्तचार कर शंखनाद किया तत्पश्चात राम जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज ने आरती करना शुरू किया। आरती के अन्त में श्रद्धालुओं ने राम - लक्ष्मण और हनुमान के जयकारे लगाये। आपको बताते चलें कि बामी में वर्ष 1962 से ही निरन्तर प्रति वर्ष रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें गांव के लोग स्वयं मंचन का कार्य करते हैं।इस वर्ष मौसम की खराबी के चलते बीच - बीच में बारिश होने से रामलीला को भी बीच - बीच में रोकना पड़ा। आज के आरती कार्यक्रम में आदर्श रामलीला समिति के सदस्य, ग्रामीण एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया।
जय श्री राम
जवाब देंहटाएं