डा. अब्दुल कलाम देश के युवा वर्ग के लिये प्रेरणास्रोतः अजीत
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_924.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत तराव गांव में शनिवार की देर शाम पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन के नाम से मशहूर भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयन्ती हर्षाेल्लास से मनायी गयी। समाजसेवी अजीत सिंह मिसाइल पर पूर्व राष्ट्रपति का चित्र लगाकर व मोमबत्ती से मिसाइल को पूरी तरह से सजाकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें यादकर जयप्ती मनाई। अजीत सिंह ने बताया कि मिसाइल मैन के जन्मदिवस पर उनके द्वारा निर्मित ब्रम्होश मिसाइल डेमो के सामने खड़े होकर जन्मदिन मनाना गौरवान्वित महसूस करवाता है। डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया और उन्हें पीपुल्स प्रेसिडेंट भी कहा गया। इसके अलावा कलाम ने भारत के दो प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनों- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ काम किया था। साथ ही अग्नि मिसाइल और पृथ्वी मिसाइल का सफल परीक्षण का श्रेय भी डा. कलाम को ही जाता है। उनकी देखरेख में भारत ने 1998 में पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था। अब्दुल कलाम को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। वे हम लोगों के लिये प्रेरणास्रोत हैं। देश उन्हे युगों-युगों तक याद करेगा। गौरतलब हो कि तराव गांव के सर्वेश चन्द द्वारा ब्रह्ममोश मिसाइल का डेमो बनाया गया है जिसकी चर्चा जनपद में ही नहीं अपितु देश के कोने-कोने में हो रही है। सर्वेश के बुलंद हौसलों को हर कोई सलाम कर रहा है। सर्वेश चन्द ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को मैं अपना आदर्श मानता हूं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने ब्रह्ममोस मिसाइल का डेमो बनाया है। इस अवसर पर सुजीत सिंह, प्रिंस सहगल, जयकेश भास्कर, रिंकू कुमार, इन्द्रेश भास्कर आदि मौजूद रहे।