कम्पोजिट विद्यालय बामी में बाल संस्कारशाला का किया गया आयोजन
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_921.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को संस्कारशाला का आयोजन किया गया।राम जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज ने विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में स्वामी जी ने बच्चों को बड़ों का सम्मान, गुरु - शिष्य परम्परा, आचरण की शुद्धता तथा दैनिक जीवन में साफ सफाई को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि माता - पिता और अपने से बड़ों की सेवा और उनका सम्मान करके जीवन को धन्य बना सकते हैं। गुरु - शिष्य परम्परा के बारे में उन्होंने कहा कि गुरु का दर्जा ईश्वर से भी ऊपर है। गुरु से भावनात्मक लगाव और उनके बताये रास्ते पर चलकर हम जीवन की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। हमें अपने आचरण की शुद्धता पर ध्यान देना चाहिए।कथनी और करनी में समानता ही हमें यशस्वी बना सकती है। दोनों में अन्तर होने पर हमारे आदर्श वाचन का समाज में कोई मतलब नहीं होता है। उन्होंने बच्चों को दैनिक जीवन में साफ सफाई एवं अनुशासन अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कक्षा- कक्ष में चप्पल - जूते उतार कर जाना चाहिए, गणवेश को साफ सुथरा रखना चाहिए, नाखून और बाल कटे होने चाहिए,प्रतिदिन विद्यालय आने से पहले स्नान करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों के साथ गांव बामी के हनुमान मंदिर के पुजारी योगेन्द्र सिंह भी संस्कारशाला में मौजूद रहें। संस्कारशाला के समापन पर स्वामी जी ने सभी बच्चों को टाफी वितरित की।