गैंगेस्टर का फ़रार बदमाश पुलिस के शिकंजे में


खेतासराय(जौनपुर) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित अपराधियों के खिलाफ़ धड़पकड़ अभियान जिले में तेजी आई है। रविवार को खेतासराय थाना पुलिस ने प्रातः गैंगेस्टर एक्ट का एक फ़रार आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपित को चालान न्यायालय भेज दिया।पुलिस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कम्प मच गया।

थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक  डॉ संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों के खिलाफ़ चलायें गए अभियान के तहत  पुलिस गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर गोरारी बाजार से पुलिस ने दबिश देकर एक वांछित गैंगेस्टर के आरोपित को धर दबोचा।पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम गुड्डू पुत्र अली रजा निवासी लेदरही थाना खेतासराय बताया। आरोपी पर गैंगेस्टर समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। एसओ श्री सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ़ धड़पकड़ अभियान जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ यजुवेंद्र कुमार सिंह, हे.कां. धर्मेन्द्र यादव, कां. संदीप कुमार सिंह ,का. राजकुमार यादव समेत अन्य लोग टीम में शामिल रहे।

Related

डाक्टर 5734737776270338353

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item