महाविद्यालय के नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

जौनपुर। टीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान में उनके साथ चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज एवं चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राजीव रतन सिंह तथा प्राक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। तलाशी अभियान कला संकाय, विज्ञान संकाय से होते हुए कृषि संकाय भवन तक हुआ।

 इस दौरान बहुत से छात्र ऐसे मिले जो महाविद्यालय द्वारा निर्धारित वेशभूषा में नहीं थे। ऐसे छात्रों को कड़ी चेतावनी देते हुए बताया गया कि निर्धारित ड्रेस के बिना कोई भी छात्र महाविद्यालय में प्रवेश नहीं पा सकेगा। इस दरम्यान कुछ बाहरी छात्र भी पकड़े गए,जिन्हें टीडी कॉलेज चौकी प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया। प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई भी छात्र नियम का पालन नहीं करता है तो उसे महाविद्यालय से बहिष्कृत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के पठन-पाठन के लिए जो भी आवश्यक कदम हैं, उठाए जाएंगे। इसमें जो अराजक तत्व अवरोध उत्पन्न करेगा उसे किसी भी प्रकार से बक्शा नहीं जाएगा। बताते चलें कि इस समय टीडी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष से लेकर स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष तक की कक्षाएं पूर्ण क्षमता से चल रही हैं। कक्षाओं में छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में महाविद्यालय प्रशासन ने अनुशासन व्यवस्था बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कसी हुई है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य महाविद्यालय अवधि में महाविद्यालय के कोने-कोने में जाकर छात्रों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं एवं उनका निराकरण कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक छात्र-छात्रा को यह भी बता रहे हैं कि वह निर्धारित वर्ग में ही कक्षा में बैठें, जिससे दूसरे छात्रों को परेशानी ना हो।

Related

डाक्टर 766187234822850350

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item