कायस्थ महासभा भयंकर डेंगू बीमारी के चलते नही करेगा कोई आयोजन
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_880.html
जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हर वर्ष अपने आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त के पूजन अवसर पर भव्य कार्यक्रम करता रहा है। परंतु बीते एक माह में दो दर्जन से ज्यादा कायस्थ समाज के भाई बहन असमय काल के गाल में समाहित हो गए, जो की किसी न किसी कायस्थ संगठन से जुड़े रहे या उनके परिवारों जन जुड़े हुए है। अभी भी बहुत से कायस्थ समाज के लोग विभिन्न अस्पताल में उपचाररत है ऐसी विषम परिस्थिति में कायस्थ महसभा कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नही करेगा। उपरोक्त बाते अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश श्रीवास्तव ने उपस्थित कायस्थ समाज को संबोधित करते हुए कही।
राजनैतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव ने कहाकि भयंकर महामारी में जबकि कायस्थ समाज सहित पूरा जनपद भयंकर महामारी के चपेट में है कई अपने हमसे हमेशा के लिए बिछड़ गए, ऐसे समय में कोई भी उत्सव करना मानवीय दृष्टि से उचित नहीं होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम रतन श्रीवास्तव,वरिष्ठ संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र लाल, जय आनंद, दयाशंकर निगम, सुधीर अस्थाना, शशि श्रीवास्तक गुड्डू, शशि श्रीवास्तव संगठन मंत्री, अशोक अस्थाना, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, अमित निगम, राजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव सहित तमाम कायस्थ बंधु उपस्थित रहे। सभा का संचालन संजय अस्थाना, पत्रकार जिला महासचिव ने किया।