प्रधान पति पर पड़ोसियों ने बोला हमला
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बौरई के प्रधान पति के ऊपर शनिवार रात पड़ोसियों ने हमला कर घायल कर दिया ।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव के प्रधान पति ईन्जीनियर ललित यादव शनिवार की रात दस बजे भोजन कर अपने गांव के साथी रितेश यादव के साथ घर के बगल सड़क पर टहल रहे थे कि गांव के दस बारह लोग धारदार हथियार और लोहे की राड लेकर टूट पड़े । यह नजारा देख साथ में चल रहा रितेश जोर जोर से चिल्लाने लगा हल्ला सुन घर तथा गांव के लोग दौड़े तो हमलावर छोड़ कर भागे परिजन पुलिस को सूचना देते हुए रात ही मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लेकर पहुंचे ।
तहरीर के आधार पर गांव के सच्चिदानंद यादव, दिनेश , सर्वेश ,रामनायक यादव,रमापति, राहुल यादव,विवेक यादव, अखिलेश यादव,राजेश यादव,अमन यादव,शैलेष यादव के ऊपर धारा 147,323,504,506,452,308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
पूछने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी घर से फरार है दबिस दी जा रही है ।