जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी : नौ छात्रों को दी गई हिफ्ज़ की डिग्री
जलसे की शुरुआत तेलावते पाक की आयत से कारी जलालुद्दीन बरकाती ने किया ।
बिहार से आये मौलाना शहरयार रज़ा, मुफ़्ती शीर लखनवी, मौलाना सय्यद ओवैस मुस्तफ़ा समेत अन्य उलेमाओं ने तकरीरे पेश की । झारखंड से आये सादिक रज़ा, जैनुल आब्दीन कानपुर व अन्य शायरों ने नातिया कलाम पेशकर महफ़िल में समां बांध दिया । लोग रात भर दाद देते रहे ।
मदरसा एजाजुल उलूम से हिफ्ज़ की तालीम ले चुके छात्र जौनपुर के हैदरपुर निवासी शाह आलम, क़स्बे के डोभी मो महताब, गोरारी के सिफ़तेंन, मो गुलसार जौनपुर, गुफरान आजमगढ़, मुजक्किर हुसैन बिहार, अरबाज़ चौहट्टा, फ़जल अहमद आजमगढ़ और अम्बेडकर निवासी मो जीशान की दस्तारबंदी की गई ।
जलसे की सदारत मुफ़्ती मोहिद्दीन तथा संचालन किस्मतुल्लाह सिकंदरपुरी ने किया ।
पूरे कस्बे को दो दर्जन अंजुमनों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था । सुरक्षा के लिहाज़ से प्रशासन ने पुख़्ता इंतजाम कर रखा था । एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह और कस्बा इंचार्ज शान मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस बल चक्रमण करता दिखा।
संयोजक सय्यद ताहिर ने सभी के प्रति आभार जताया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसडीएम अंकित कुमार, सीओ चोक सिंह, चैयरमैन वसीमअहमद, सपा के वरिष्ठ नेता असलम खान, महमूद खान, डॉ गजेंद्र पांडेय, सरफराज खान, एसडीओ अजीत कुमार यादव, जेई पुनीत सिंह, सभासद मो आरिफ़, शकील आतिश समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।
*एसडीएम ने पत्रकारों को किया सम्मानित
खेतासराय(जौनपुर) ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर हिन्दू मुस्लिम एकता मंच ने श्रद्धालुओं के लिए फ़्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया । इस दौरान मीडिया कर्मियों को सम्मान समारोह रखकर उन्हें सम्मनित किया । एसडीएम अंकित कुमार और सीओ चोब सिंह द्वारा सम्मनित होने वालो में पत्रकार यूसुफ खान, हलीम सिद्दीकी, राकेश शर्मा, मो अफजल, इम्तियाज़, मो सिराज व आमिर समेत अन्य को पत्रकरिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया । उधर संगठन ने हिन्दू मुस्लिम एकता मंच ने धर्मरक्षक धर्मचंद्र गुप्ता को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ।