अगर पालिका प्रशासन ने नहीं की सफाई व दवा छिड़काव की व्यवस्था तो होगा आन्दोलनः विवेक सिंह
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_797.html
जौनपुर। जनपद में तेजी से बढ़ रही जानलेवा बीमारी डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिये दवा छिड़काव एवं साफ-सफाई को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद परिसर में प्रदर्शन कर अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिये एण्टी लारवा दवा का छिड़काव पूरे शहरी क्षेत्र में किया जाए। फागिंग की व्यवस्था प्रतिदिन नगर की गलियों, चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर किया जाए। जलजमाव वाले क्षेत्रों में दवा का छिड़काव हो, सुबह व रात्रि में शहर के मुख्य मार्गों एवं मोहल्ले की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका परिषद समय रहते नगर की सफाई, दवा छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करती है तो आगामी 20 अक्टूबर के बाद एक बार पुनः भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर पालिका परिषद का घेराव कर आन्दोलन करने को बाध्य होगा। नगर अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल व जिला महामंत्री आशीष चौरसिया ने संयुक्त रूप से कहा कि नालियों की नियमित सफाई एवं चूने तथा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाय। अस्पताल, विद्यालय के आसपास तथा अंदर दवा का छिड़काव तथा फागिंग कराई जाए। कूड़े की डम्पिंग शहर के बाहर कराये जाने की व्यवस्था किया जाए। युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता व युवा इकाई के नगर अध्यक्ष अमित जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में शहर सहित पूरे जनपद में डेंगू व मलेरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अगर समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आगामी समय में जिले की स्थिति भयावह हो सकती है। इस मौके पर नगर महामंत्री संजय केडिया, युवा महामंत्री अभिताष गुप्ता, संजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रहरी, प्रदीप सिंह रिंकू, योगेश साहू, मो. दानिश, विजय केडिया, जिला मंत्री मनीष देव, धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी, पवन सिंह, अजित सोनकर, अनिल हरलालका, अभिजीत जायसवाल, रवि शर्मा, रसाल बरनवाल, दिलीप साहू, विनोद ओमर, धीरज साहू, रूप नारायण माली, मनीष सेठ, शिराज अहमद, आलोक कुमार सेठ, अभिषेक बैंकर, जयहिन्द मौर्य, मो. बिस्मिल्ला, गणेश साहू, रितेश साहू, दीपक केडिया, राजेन्द्र स्वर्णकार, बब्लू भाई बैटरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।