मोहम्मद साहब का मनाया गया जन्मदिन
जौनपुर।17रबीउल अव्वल को विभिन्न स्थानों पर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर नज़रों नियाज़ , महफ़िलो मिलाद का आयोजन शिया मुसलमानों द्वारा किया गया इसी क्रम में बाद नमाज़े जुमा हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व)और इमाम जाफर सादिक (अ.स) की विलादत की मुनासेबत से शिया जामा मस्जिद नवाब बाग कसेरी बाज़ार में शिया जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी कि जानिब से महफ़िल व मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया ।
हाजी समीर अली ने तेलावत कुराने मजीद किया इस मौके पर जामिया इमानिया नासिरया के मोअल्लिम (शिक्षक) मौलाना उरूज हैदर खान ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने समाज में अमीर गरीब की रेखा को समाप्त किया उन्होंने मुसलमानो को इंसाफ़ पसन्द बनने का आवाहन किया गरीबों को हक़ देकर समरसता और समानता का समाज स्थापित किया हम सबको हज़रत मुहम्मद मुस्तफा के बताए हुए रास्ते में चलकर एक आदर्श समाज की स्थापना करना चाहिए । जहां सब एक दूसरे का सम्मान करें मौलाना उरूज हैदर खान ने हफ़्तय वहदत की महत्ता पर रोशनी डाली उन्होंने कहा कि इमाम खुमैनी ने हज़रत मुहम्मद मुस्तफा के वेलादत (जन्म दिवस) की मुनासेबत से 12 रबीउल अव्वल से 17रबीउल अव्वल को हफ़्तय वहदत (एकता सप्ताह) की शुरुआत करके मुस्लिम समुदाय को एकता का संदेश दिया। महफ़िल में मेहदी ज़ैदी, वसीम जौनपुरी, मुश्ताक जौनपुरी, इश्तेयाक़ कर्बलाई, अनवर जौनपुरी, मोहम्मद जौनपुरी, फैजी जौनपुरी, मोहम्मद अब्बास ने नाते पाक और कसीदे पढ़े महफ़िल में आने वाले तमाम मोमेनीन का शुक्रिया मुतवल्ली शिया जामा मस्जिद शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी ने अदा किया महफ़िल का संचालन सैय्यद असलम नकवी ने किया। महफ़िल में सैय्यद परवेज़ हसन, डा.हाशिम खान, मोहम्मद शांदा,अज़हर अब्बास, .कौसर बाबा अहरौली, फैज़ान हैदर इत्यादि ने भी इस अवसर पर मुबारकबाद पेश की ।