प्राणघातक हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_770.html
जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक बीरेन्द्र प्रताप हमराह का0 योगेश कुमार द्वारा मु0अ0सं0 189/22 धारा 147,148,149,323,504,506,307,325 भादवि के वांछित अभियुक्त पुनीत तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी नि०साढ़ापुर थाना सिगरामऊ को मंगलवार की सुबह 10.20 बजे थाना बदलापुर क्षेत्र अंतगर्त खजुरन मोड से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।