ओम प्रकाश राजभर का हुआ जोरदार स्वागत
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_77.html
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय चौराहे पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का जोरदार स्वागत हुआ जो गाजीपुर के जखनिया के विधायक बेदी राम द्वारा रहा। बता दें कि वाराणसी के गढ़थमा बाजार निवासी सुभासपा के राष्ट्रीय प्रचारक का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था जिसकी सूचना पर श्री राजभर का काफिला लखनऊ से चला कि रास्ते में जलालपुर चौराहे पर विधायक श्री राम के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने श्री राजभर का स्वागत किया। स्वागत के उपरांत श्री राजभर का काफिला वाराणसी के लिये रवाना हो गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर, दीपक सिंह, डा. असलम, प्रदीप अम्बेडकर, अजय कुमार, सुक्खू प्रजापति सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।