मुंगराबादशाहपुर में ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस

 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर में बुधवार रात को जश्न ए ईद मिलादुन्नबी जलसा खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय जलसे के पहले दिन विभिन्न अंजुमन कमेटियों ने नात पेश किया। मछलीशहर रोड स्थित डॉ मुस्ताक अहमद के आवास के पास से जुलूस निकाला गया। 

जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ मोहल्ला सराय में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस के आगे अंजुमन कमेटी के लोग नातिया व कलाम पढ़ते हुए चल रहे थे। जलसे में मंसूरी, हुसैनिया, गुलामे ए रसूल, दीनी व अंजुमन नूरी सहित दस से अधिक बाहरूनी व अंदरूनी तथा मुखानी 

 अंजुमनों ने शिरकत किया।  अंजुमन दीनी टीम में आज़म राईन द्वारा पेश "वह नबियों के सरदार मोहम्मद नाम उनका.." सुनाकर वाहवाही बटोरी। अंजुमन टीम में मोहर्रम अली के द्वारा पेश नात "जमीं सजाई गई आसमां संवारा गया फिर उसके बाद कहीं आपको उतारा गया"  सबके दिलों को छू लिया। अतहर जिया , फहद राईन, जावेद अहमद ,खुर्शीद आलम, शब्बीर ,व नफीस अहमद ने भी नात पेश किया। कमेटियों की ओर से लगे स्टालों पर नात पेश करने वाले अंजुमन टीमों को पुरस्कार देकर नवाजा गया। कौमी एकता के प्रतीक के रूप में अंजुमन गुलामे ए मुस्तफा मछलीशहर रोड व अंजुमन मंसूरिया मोहल्ला सिपाह रोशनी कमेटी के गेट द्वारा विद्युत राडो , रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सीओ मछलीशहर अतर सिंह तथा थाना प्रभारी रमेश यादव ने पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया। अतिथि के रूप में सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) व आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता ने विभिन्न अंजुमन कमेटीयों के गेटों पर पहुंच कर अंजुमन कमेटियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अंजुमन सदर तहसीमुल हक बन्ने, चांद बाबू, लंबू नेता, शमशेर अली, आसिफ जरदारी, फरान, सलमान, अंसार अली, तमजीद अशरफ, हाजी मेराज मोहम्मद सैफ, अफाक यार खां, मोहम्मद अकरम मोहम्मद मकसूद व शब्बीर आदि लोग जलसे को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग किया।

Related

जौनपुर 4363191810592954270

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item