लौहपुरूष जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने बनायी रणनीति
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_689.html
जौपुर। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बैठक सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर लाइन बाजार के सभागार में हूई जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत गणराज्य के प्रथम गृह मंत्री एवं उपप्रधानमंत्री भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती जनपद में राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाए जाने की बात हुई। साथ ही कहा गया कि विभिन्न विकास खंडों में क्षेत्रीय लोगों के नेतृत्व में पटेल जी की झांकी, मेला, लोकगीत, बिरहा, जादू, गोष्ठी, अच्छे कार्य करने वालों का सत्कार करते हुए बृहद रूप में कार्यक्रम किया जाए। कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि प्रातः 8:30 बजे जिला मंत्री शरद पटेल के नेतृत्व में विकास भवन के समक्ष पटेल जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। प्रातः 9:15 बजे सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर, लाइन बाजार में संस्थान के अध्यक्ष डा. एसएन वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। प्रातः 10 कमला देवी जनकल्याण इंटर कॉलेज रुधौली सुइथाकला में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल एवं पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव रहेंगे। प्रातः 10:30 बजे विकास खंड मड़ियाहूं स्थित गौशाला तिराहा जलालपुर रोड परपटेल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। प्रातः 11 बजे सुधारक पुडदंन राम पटेल प्राथमिक विद्यालय चकमलाथा मुंगराबादशाहपुर में गोष्ठी, मेला का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि विधायक पंकज पटेल एवं पूर्व विधायक सुषमा पटेल होंगी।दोपहर 12 बजे सरदार पटेल सेवा समिति शेखुपुर विकास खंड रामपुर में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह होगा जिसके मुख्य अतिथि सांसद बीपी सरोज एवं विधायक मड़ियाहूं डा. आरके पटेल रहेंगे तथा अध्यक्षता रामलखन पटेल पूर्व बार अध्यक्ष मड़ियाहूं होंगे।दोपहर 1:30 से रात 9 बजे तक बिरहा, झांकी, गोष्टी पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगराह, पड़री चौराहा विकास खंड महाराजगंज में होगा। दोपहर 1 बजे नूरपुर मथुरा, मतरी विकास खंड मछलीशहर में झांकी एवं मेला होगा जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल एवं पूर्व विधायक सुषमा पटेल होंगी। दोपहर 2 बजे से विकास खंड सुजानगंज के मधुपुर तिराहे पर स्थित पटेल जी की मूर्ति पर सत्कार, गोष्टी एवं मेला का आयोजन डॉ केशव पटेल एवं महासभा द्वारा होगा। शाम 4 बजे ग्राम मेजा मड़ियाहूं मे BRBL ट्रस्ट की अध्यक्ष पूर्व प्रधान मेजा मड़ियाहूं राजपत्ती पटेल, मनोज पटेल, सचिन पटेल के नेतृत्व में मेजा गेट पर संपन्न होगा। बैठक में लोगों ने अपनी सहमति देते हुए बढ़—चढ़कर भाग लेने के लिये लोगों से अपील किया। साथ ही जिला प्रसाशन से विकास भवन स्थित पटेल जी की मूर्ति के ऊपर लगने वाली छतरी को अतिशीघ्र पूर्ण कराने की मांग किया। विचार देने वालों में संरक्षक छोटे लाल, डा. लालजी पटेल, डा. एसएन वर्मा, अपरबल जी, अध्यक्ष दीपक जी, उपाध्यक्ष शालिग्राम, शेष नारायण, कोषाध्यक्ष गंगा प्रसाद, राकेश कुमार, विकास पटेल, विनय वर्मा, मनीष कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शरद पटेल ने किया।