न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज अरविंद पाण्डेय के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत ऊंचगांव में न्याय पंचायत अरुआं के अन्तर्गत आने वाले परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
खेलों का आयोजन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित किया गया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय अरुआं प्रथम के हर्षित तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव की वर्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय गौहानी के आमिर तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय उमरपुर की मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय के कबड्डी में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय गौहानी तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय उमरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्राम का पूरा के अजय यादव तथा बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय गौहानी की सपना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्राम का पूरा के अजय यादव तथा बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर हरगिर की सिम्पी पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर की कबड्डी में बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्राम का पूरा तथा बालिका वर्ग में भी उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्राम का पूरा ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस खेल कूद प्रतियोगिता में दिनेश प्रताप सिंह, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, जय प्रकाश तिवारी, संतोष तिवारी, प्रवीण मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा,रवि तिवारी, नागेन्द्र सिंह ,मोहम्मद हारून, श्याम बली सरोज, आदित्य कुमार तथा विजय बहादुर पटेल ने सहयोग किया।