विकास भवन में लगी मुस्लिम व हिन्दू महिलाओं द्वारा निर्मित मिट्टी के दियों के स्टाल
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_674.html
जौनपुर। विकास भवन परिसर में ’’मिल्की स्वयं सहायता समूह, ग्राम महिमापुर विकास खण्ड जलालपुर’’ द्वारा दीपावली के महापर्व पर मुस्लिम व हिन्दू महिलाओं द्वारा निर्मित मिट्टी के दियों के स्टाल का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा अवलोकन किया गया। अधिकारियों के द्वारा दीया खरीद कर नकद भुगतान किया गया।
उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब का एक उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए समूह की महिलाओं की सराहना की साथ ही माँ समोगर स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही ’’प्रेरणा कैण्टीन’’ द्वारा तैयार कर बेची जा रही विभिन्न प्रकार की चाय तथा अन्य खाद्य-पेय सामग्रियों के बारे में जानकारी ली तथा चाय का लुत्फ भी उठाया।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन प्रबन्धक व विकास भवन कर्मी उपस्थित थे।