अनियंत्रित ऑल्टो कार के खाई में पलटने से छः लोग गंभीर रूप से घायल, तीन रेफर
बताते हैं कि दोपहर करीब तीन बजे जौनपुर की ओर जा रही एक ऑल्टो कार जैसे ही सतहरिया मोड़ पर पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खाई में जाकर पलट गई। कार के पलटते ही चीख पुकार मच गई जिसे सुनकर स्थानीय लोगों के साथ ही सहारिया चौकी प्रभारी अजय पांडे मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर कार में फसे सभी लोगो को निकलवा कर सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया। कार में सवार अमन सिंह पुत्र विश्वनाथ 25 वर्ष, अंश सिंह पुत्र राजमणि 11 वर्ष, सुमन सिंह पत्नी राजमणि 35 वर्ष, सरोज सिंह पत्नी विजय कुमार 34 वर्ष , सौम्या सिंह पुत्री राजमणि 20 वर्ष, व अभय यादव पुत्र श्यामलाल 45 वर्ष सभी निवासी पीपरपुर बाजार, थाना पीपरपुर, जिला अमेठी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अंश, सौम्या, अभय को चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु प्रयागराज रेफर कर दिया और शेष घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।