चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात, भुक्तभोगी ने दी तहरीर
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_614.html
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में सोमवार की रात्रि चोरों ने घर के पीछे से आंगन में प्रवेश कर लाखों के आभूषण व कपड़ा चुरा ले गए। सूचना पर पहुँची पुलिस भुक्तभोगी से तहरीर लेकर मामलें की जांच में जुट गई है। उक्त गांव निवासी राजमणि मिश्र रात्रि में खाना पीना खाकर बरामदे में सोए हुए थे। देररात्री पहुँचे अज्ञात चोरों ने खिड़की के सहारे छत पर चढ़कर आंगन में प्रवेश कर गए। चोरों ने चार कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे एक अटैची तथा सात पेटी का ताला तोड़ उसमें रखे सोने व चॉदी के आभूषण के अलावा कीमती साड़ियां व कपड़े चुरा ले गए। सुबह पीछे धान के खेत में पेटी टूटी देख हल्ला हुआ तो भुक्तभोगी को घटना की जानकारी हुई। भुक्तभोगी के पुत्र जयप्रकाश मिश्र ने चोरी की लिखित तहरीर दी है परन्तु मुकदमा कायम नही हुआ है।