जौनपुर के एकमात्र क्रिकेटर का लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन

जौनपुर । जिला का उदयिमान क्रिकेटर अंश अस्थाना का चयन लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ है। अंडर- 12 वर्ग (कक्षा-7) में सेलेक्शन पाने वाला अंश जौनपुर का एक मात्र क्रिकेटर है। अंश टॉप ऑर्डर के बैट्समैन हैं। अंश के माता-पिता और काेच इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं। अपनी इस उपलब्धि पर अंश ने कहा कि जौनपुर से निकलकर लखनऊ आना अब ज्यादा जिम्मेदारी भरा है। अब और भी मेहनत और लगन के साथ क्रिकेट खेलेंगे।


3 साल से जौनपुर के एकेडमी में ही कर रहा था प्रैक्टिस


पिता अश्वनी अस्थाना और बड़े पिता राकेश अस्थाना एवं राजेश अस्थाना ने कहा कि अंश बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन था, मगर अब उसने इसे पैशन बना लिया है। अंश के कोच विवेक यादव और प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह जौनपुर क्रिकेट के लिए गर्व की बात है। उसकी मेहनत और प्रतिभा देखकर उम्मीद थी कि वह पूरे जिले का नाम जरूर रोशन करेगा तथा ऐकेडमी के दूसरे नौनिहालों के लिये प्रेरणाकारक होगा! अंश जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। पिछले 3 साल से वह यहां पर रोजाना प्रैक्टिस करता रहा है।

Related

डाक्टर 5606808309087929505

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item