एक व्यक्ति ने पशुपालन विभाग पर लगाया उसका घर गिराकर कब्जा करने का आरोप
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के बंशगोपालपुर गांव के निवासी मिथिलेश पाण्डेय व विमलेश पाण्डेय ने गुरुवार को जनसुनवाई के समय जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिलकर शिकायत किया कि मेरी पुश्तैनी जमीन जिसका आराजी 1413फ, 124ख / 0.02430 जो कि वंशगोपालपुर में है जिस पर पशुधन प्रसार अधिकारी, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी सदर जबरजस्ती हमारा मकान व चिलबील का पेड़ काट के कब्जा कर लेने की फिराक में हैं। किसी भी वक्त जबरन कब्जा कर निर्माण कर सकते हैं। प्रार्थी इन लोगों से काफी भयभीत है ऐसी स्थिति में प्रार्थी की जमीन पर जबरन कब्जा करने से तुरन्त रूकवाया जाना अतिआवश्यक है मौके पर कभी भी किसी वक्त अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं।
पीड़ितों ने बताया कि इससे पूर्व मैन एसडीएम सदर, डीएम और मुख्यमंत्री से एक दर्जन बार शिकायत कर चुका हूं इसके बाद आज तक कोई कर्रवाई नही हुई ।