जिला व पुलिस प्रशासन से मिला श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_592.html
जौनपुर। ज्योति पर्व दीपावली को होने वाले मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से मिला। इस दौरान पूजनोत्सव के बाबत मिलने वाली सरकारी व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया तो सभी अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि आपका महासमिति परिवार भी पूर्व की भांति प्रशासन का सहयोग करेगा। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, विशिष्ट सदस्य अजय पाण्डेय, महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, सचिव राहुल प्रजापति, विवेक वर्मा, शोभायात्रा प्रभारी मनीष साहू सहित महासमिति के तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।