मुंगरा पुलिस ने बाईक चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ़्तार
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_59.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0 नि0 रमेश यादव मुगराबादशाहपुर ने मय पुलिस टीम द्वारा रविवार को समय करीब रात 10 बजे मुखबीर खास की सूचना पर एक बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल किया है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शिवा गौड पुत्र राजगौड (20) निवासी बाभनपुर, थाना सुजानगंज, जौनपुर को रामनगर वार्डर के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2600 ₹ नकद, एक अदद मोबाइल के साथ ही एक अदद मोटर साइकिल बरामद कर थाना हाजा लाकर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । एसओ रमेश यादव ने बताया कि यह शातिर किस्म का अपराधी है इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में अनेक धाराओं में पहले से अनेक मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उ0नि0 अजय प्रकाश पाण्डेय, उ0नि0 पन्नेलाला यादव, का0 जितेन्द्र कुमार सिंह, का0 ओमप्रकाश मिश्रा, का0 गया प्रसाद, का0 रविशंकर आदि लोग शामिल रहे।