गाजे-बाजे व डीजे के साथ निकाली गई भगवान भास्कर की झांकी
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_582.html
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के मोहल्ला कटरा से डाला छठ पर्व पर गाजे बाजे के साथ भगवान भास्कर की झांकी निकाली गई। भगवान भास्कर के रथ के आगे श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। महिलाएं पितांबर वस्त्र में रथ के आगे छठ मैया के गीत गाते हुए चलती हुई नजर आ रही थी। व्रती महिलाओं के साथ श्रद्धालुजन सिर पर पूजन सामग्री लेकर रथ के आगे आगे चल रहे थे। रथ मोहल्ला कटरा से प्रतापगढ़ रोड से होते हुए डाला छठ मेला घाट परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गया।