सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया-डॉ सुषमा
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर विधायक पंकज पटेल व पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने पुष्प अर्पित कर किया। पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने आगे कहा कि सामाजिक एकता और समरसता से ही देश तरक्की करता है, जिस देश का समाज एक होगा, वही तरक्की करेगा। विशिष्ट अतिथि विधायक पंकज पटेल ने कहाकि सामाजिक एकता व एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। समाज में शिक्षा व धन की कमी नहीं है कमी है तो लोगों में सिर्फ एकजुटता के साथ समाज में कंधे से कंधा मिलाकर अपने हक की मांग करने की। अन्य वक्ताओं में शैलेंद्र साहू, लक्ष्मी शंकर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालचंद यादव व छोटेलाल पटेल, दूधनाथ पटेल, शरद पटेल, राजमणि पटेल व शेषनरायण पटेल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। विधायक पंकज पटेल व पूर्व विधायक डां सुषमा पटेल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लोगों को एक साथ मनाने के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्री प्रसाद पटेल तथा संचालन शालिगराम पटेल ने किया। इस अवसर पर राम आसरे, वीरेंद्र पटेल नीलू, राजमणि पटेल, उमाशंकर चौरसिया, पीपी गुप्ता, वीरेंद्र बिंद, अमृत लाल पटेल, प्रधान लाला यादव, रामसनेही यादव, अमृत लाल पटेल, प्रधानाध्यापक हरि प्रसाद सरोज,, हरीश चंद पटेल, लालजी पाल, अभय राज पटेल, रामबली यादव मोतीलाल, व अरुण कुमार पटेल आदि लोग मौजूद रहे।