ताड़का वध होते ही जयकारों से गूंज उठा त्रिलोचन
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_555.html
जलालपुर, जौनपुर। त्रिलोचन महादेव बाजार में स्व. योगेन्द्र की स्मृति में आयोजित हुई रामलीला के दूसरे दिन विश्वामित्र जी ने दशरथ से उनके बेटे श्रीराम लक्ष्मण को भेंट करने की मांग की और उन्हें शस्त्र विद्या सिखाने की बात कही जिसके बाद दोनों रघुवंशी विश्वामित्र के साथ चल देते हैं। रास्ते में ताड़का वध के साथ मारीच और सूबाहू का वध प्रभु श्रीराम ने किया जिसके बाद श्री राम के जयकारे से बाजार गूंज उठा। वहीं राकेश गिरी ने मंत्री के किरदार में जबरदस्त कॉमेडी करके दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों का अभिनय कला कौशल देखकर बाजारवासी तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं अत्यधिक भीड़ होने की वजह से पुलिस बल को व्यवस्था दुरुस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस अवसर पर बजरंग अग्रहरि, सत्यम सेठ, आशीष गिरी, आत्मा गिरी, आशु सिंह, नीरज सेठ, सचिन सेठ, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग सेठ आदि मौजूद रहे।