बाइक रैली निकालकर आजाद हिन्द सरकार का मनाया गया स्थापना दिवस
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_545.html
केराकत, जौनपुर। भारतीय आवाम पार्टी (राष्ट्रीय) के जौनपुर इकाई यूनिट के जिला उपाध्यक्ष फरहान अहमद के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार की सुबह डेहरी गांव से बाइक रैली निकालकर आजाद हिंद सरकार की 79वीं स्थापना दिवस मनाई। बाइक रैली डेहरी गांव से निकलकर सरकी बाजार होते हुए सरायबीरु चौराहे से होकर सिहौली चौराहे पर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करके बाइक रैली को समाप्त कर दिया गया। जिला उपाध्यक्ष फरहान अहमद ने बताया कि अखंड भारत की पहली सरकार का यह 79वां स्थापना दिवस है जिन्होंने राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीर वीरांगनाओं को जन्म दिया। इस व्यक्ति को याद करने भर से ही पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरित हो जाती है। मैं नतमस्तक हूं उन सैनिकों और उनके परिवारों के आगे जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में सर्वस्त न्यौछावर कर दिया। आजाद हिंद सरकार की स्थापना नेता जी ने देश के बाहर रहकर की थी और संसाधन जुटाकर सेना बैंक, मुद्रा, डाक टिकट समेत गुप्तचर तंत्र भी था। नेता जी का नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा आजाद हिंद फौज के सिपाहियों ने ऊर्जा भरने का काम किया। हम सभी सुभाषवादी उसी की स्थापना दिवस मना रहे हैं, ताकि अखंड भारत की पुनर्वासी हो सके। इस अवसर पर सैद सिद्दीकी, सरवन कुमार, तौसीफ, अब्दुल्ला, नौशाद, मुजम्मिल शेख, ओबैद शेख समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।