दिव्यांगजनों को निःशुल्क वितरित किया गया सहायक उपकरण
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_54.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक सभागार में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा द्वारा शिविर आयोजित करके दिव्यांगजनों को जिला विकास अधिकारी द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किया गया। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। ब्लाक के शहीद हाल में शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत शिविर लगाकर दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने 248 दिव्यांग बच्चों को 331 उपकरण वितरित किया गया। साथ ही उन्होंने 35 बच्चों को ट्राइसाइकिल, 117 बच्चों को व्हीलचेयर, 5 बच्चों को रोलेटर, 3 को एमआर किट, 83 को ब्रेल किट, 4 बच्चों को कान की मशीन, 45 को सीपी चेयर तथा 9 बच्चों को कैलिपर वितरित किया। श्री सिंह कहा कि दिव्यांगजनों को सहानभूति के बजाय उन्हें सरकार सहायक उपकरण देकर स्वाबलम्बित बनाने का प्रयास कर रही है। समाज को भी ऐसे लोगों को उनके खुद के पैरों पर खड़ा करने की कोशिश करनी चाहिये, ताकि वह भविष्य में किसी पर निर्भर न रहे। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर काशीनाथ सोनकर, एबीएसए अरविन्द यादव, शशिधर उपाध्याय, रंगनाथ द्विवेदी, मनोरमा देवी, सतीश मौर्या, रोहित द्विवेदी, संतोष मिश्रा, ज्योति सिंह, लल्लन पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।