उल्मा कौंसिल का मनाया गया स्थापना दिवस
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_48.html
जौनपुर। राष्ट्रीय उल्मा कौंसिल के 14 वी स्थापना दिवस के मौक़े पर पार्टी के जिला कार्यालय मे कौसिल का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने एवं संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लिया । प्रदेश उपाध्य्क्ष हस्सान अहमद क़ासमी, प्रदेश उपध्याक्ष अंसार अहमद खान युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुक्तदा हुसैन ख़ैरी साहब,पार्टी के ज़िला सचिव शाहिद खान साहब मसूद सिद्दीक़ी साहब,सचिव फ़ारूक़ अहमद, फ़िरोज़ सलीम , सिकंदर, सलाम दादा,इक़रार्र ,अब्दुल्लाह ,मलिक अकील ख़ालिद भाई राकेश गुप्ता एडवोकेट नरेंद्र सिंह ,अमरीश साहू आदि मौजूद रहे।