कैरियर चुनने में अपनी रुचि एवं अभिरुचि को दें प्राथमिकता: योगेश प्रताप सिंह

 

जौनपुर। कैरियर को चुनते समय हमें अपनी रुचि एवं अभिरुचि को प्राथमिकता देनी चाहिए। हमें इन्जीनियरिंग, मेडिकल, कानून, इतिहास, भूगोल,खेल, संगीत किसी भी क्षेत्र में जाना हो, सबके अपने -अपने वृहद स्कोप है लेकिन हमारी सफलता में रुचि और अभिरुचि दोनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कैरियर की ऊंचाई प्राप्त करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।यह बातें शनिवार को विकास खंड मछलीशहर के अभिनव प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में इसी विद्यालय के पुरातन छात्र रहे एवं वर्तमान में संस्थापक कुलपति नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी त्रिपुरा, योगेश प्रताप सिंह ने उपस्थित बच्चों से कहीं । इससे पूर्व महंत आत्मानंद महाराज की अध्यक्षता में स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने सर्वप्रथम स्वागत गीत गाया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक  संजय सिंह ने श्री सिंह को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह के रूप में रामचरितमानस देकर सम्मानित किया । विद्यालय का प्रांगण देखकर वह भावुक हो गये। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मैंने प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मीरगंज से ही पूरी की थी। उस समय टाटपट्टी पर बैठकर पेड़ की छाया में जो शिक्षा और संस्कार उन्हें मिला उसका आज उनके जीवन में विशेष महत्व रखता है।

 उन्होंने बच्चों के साथ काफी घुलमिलकर बातें की और जाते समय सेल्फी ली और दुलार व्यक्त किया।

आज के सम्मान समारोह में राजेंद्र सिंह एडवोकेट,पूर्व प्रधान उमेश जायसवाल,स्टर्लिंग स्कूल के प्रबंधक राजेश सिंह,भाजपा नेता कृष्णकांत दुबे,रंगबहादुर गौतम, पत्रकार प्रदीप दुबे,राकेश सिंह,दानिश अंसारी,लालबहादुर सिंह,अजीत पांडेय,पप्पू चाय ,गांव के नागरिक एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल नवीन सिंह ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 6680458242054183535

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item