दबंगों ने आधी रात को जेसीबी मशीन से गिराया गरीब का घर दुकान
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_46.html
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काजीबाजार पतहना में आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने एक गरीब के घर दुकान को जेसीबी मशीन से गिरा दिया। रात मे 112 नंबर पहुंची पुलिस लेकिन दबंगो के आगे लाचार रही।
जानकारी के अनुसार काजीबाजार पतहना का निवासी मंजूर अहमद काजी बाजार में मकान व दुकान है। शनिवार की आधी रात को आधा दर्जन दबंग लोग जेसीबी मशीन से मंजूर के चार कमरा गलियारा बाउंड्री वाल तोड़कर ढहा दिए और दुकान में रखे सामान सभी नष्ट हो गए। पीड़ित के मुताबिक दुकान से सामान भी उठा ले गए । पीड़ित ने तत्काल मामले की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची ।पीड़ित ने कहा कि आधा दर्जन के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। अगर आरोपी लोगो के खिलाफ कार्रवाई नही हुई तो मुख्यमंत्री योगी के दरबार में भी मामले को लेकर जाऊंगा और जरूरत पड़ी तो जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ जाऊंगा।
संलिप्त लोगों के विरुद्ध अविलंब कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और उनकी संपत्ति निलाम कर पीड़ित पक्ष को मुआवजा देना चाहिए
जवाब देंहटाएं