पंचायतस्तरीय खेलकूद में पहसना का रहा दबदबा

 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पहसना न्याय पंचायत का खेलकूद प्रतियोगिता कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूढा के मैदान पर हुआ जिसका शुभारंभ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं डॉ अविनाश सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करते हुये खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर में अरबाज खान कंपोजिट विद्यालय पहसना तथा प्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर में अमन गौतम कमपोजिट विद्यालय पहसना प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किए। बालिका वर्ग 50 मीटर में आयुषी यादव कमपोजिट विद्यालय कसनही प्रथम रही। कबड्डी में कमपोजिट विद्यालय जमुआ विजेता रहा। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने सभी विजेता बच्चों को गोल्ड मेडल शील्ड प्रदान कर माल्यार्पण करके सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में खेल का सशक्त योगदान रहता है। खेल में जो बच्चे जीत गए हैं। उन्हें जीत की बधाई है तथा जो जीत से थोड़ा दूर रह गए हैं, उन्हें और मेहनत करके जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह पटेल ने कहा कि खेल पूरी पारदर्शिता सुचिता एवं निष्पक्षता के साथ ही खेला जाना चाहिए, ताकि कहीं भी अन्याय होने की गुंजाइश न रहे। शानदार आयोजन के लिए आयोजक आनंद यादव की खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा किया। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री फूलचंद तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादवेंद्र नाथ यादव, अनिल दीप चौधरी, पवनदीप चौधरी, रमेश चंद यादव, गुलाब यादव, दिनेश यादव, समर बहादुर यादव आदि उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र यादव व संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद यादव ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related

JAUNPUR 8806447223407168727

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item