उजड़े परिवारों को त्वरित क्षतिपूर्ति दिलवाना किसी तीर्थ से कम नहीं: ट्रिब्यूनल जज

 

जौनपुर। दुर्घटना में उजड़े परिवारों को त्वरित क्षतिपूर्ति दिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।यह किसी तीर्थ से कम नहीं है।केवल मुकदमा नहीं तय होता बल्कि अधिवक्ताओं के सहयोग से किसी के घर का चूल्हा जलता है,बच्चों की फीस भरी जाती है,लड़कियों की शादी होती है।यह बातें आगामी लोक अदालत की प्री मीटिंग में अधिकरण में जज भूदेव गौतम ने कही। 

उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण पर पीड़ितों को एकमुश्त धनराशि मिलेगी।फिक्स डिपाजिट नहीं होगा। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व राना प्रताप सिंह ने सड़क दुर्घटना के मुकदमों के त्वरित निस्तारण में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।अधिवक्ताओं व वादकारियों का पक्ष रखा।थानों से चार्जशीट न आने को लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण की बाधा बताया।न्यायाधीश ने एसपी से इस संबंध में वार्ता कर त्वरित कार्रवाई की बात कही।अधिकतम मुकदमों का निस्तारण कर पीड़ित पक्ष को ज्यादा से ज्यादा क्षतिपूर्ति दिलवाने व अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।इस अवसर पर अधिवक्ता कृपाशंकर श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिन्हा,सूर्य प्रकाश सिंह,प्रवीण मोहन श्रीवास्तव,अशोक सिंह,रवीन्द्र विक्रम सिंह,बृजेश निषाद,निलेश निषाद,अवधेश यादव,अरविंद अग्रहरि,निलेश यादव,सनी यादव,ईश्वर यादव,सोभनाथ यादव,जेसी पांडेय,बिहारी लाल पटेल,विनय श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related

डाक्टर 3244559223845168786

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item