डेंगू ली ब्लाक कर्मचारी की जान, सरकारी महकमे में शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_429.html
जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक में तैनात एकाउंटेंट राजेश कुमार श्रीवास्तव की डेंगू की बीमारी के चलते मौत हो गई , वे पिछले 18 दिनो से लखनऊ में स्थित बेदान्ता अस्पताल में भर्ती थे। उनके मौत की खबर मिलते ही विकास विभाग समेत सभी राज्यकर्मियों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है उधर उनके परिवार में कोहराम मच गया है । हम आपको बताते चले कि राजेश असलहा बाबू रमेश श्रीवास्तव के सगे छोटे भाई थे।
नगर से सटे हरदीपुर गांव के निवासी राजेश श्रीवास्तव धर्मापुर ब्लाक में एकाउंटेंट पद पर तैनात थे , कुछ दिन पूर्व वे डेंगू बीमारी के चपेट में आ गए पहले उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चला, कोई आराम न मिलने पर उन्हें लखनऊ के बेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया 18 दिन तक जीवन और मौत के बीच चली जंग आज राजेश हार गए।