राउर बाबा भेलहिया मेला को लेकर तैयारियां शुरू
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_420.html
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राउर बाबा भेलहिया मेला गिरधरपुर औरही की तैयारी शुरू हो गयी हैं। पिछले कई वर्ष पूर्व से राउर बाबा भेलहिया मेला लगता है जिसमें प्रदेश के कोने—कोने से श्रद्धालू आते हैं। बता दें कि छोटी दीपावली से लेकर जमघट तक मेला लगता है जिसमें छोटी दीपावली के दिन भेले का रस पीकर लोग 36 असाध्य रोगों से मुक्ति पाते हैं। सभी श्रद्धालु रस पीने के उपरांत वहां के पोखरे में 12 बजे रात के बाद से स्नान करके रस पीते हैं। साथ ही वहा के राउर ब्रह्मम् और भुनगा माता का दर्शन प्राप्त करते हैं। यह जानकारी संतोष उपाध्याय पुजारी राउर बाबा भेलहिया मेला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।