अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से साईकिल सवार अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_42.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार की रात करीब 9 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साईकिल सवार एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुची मुंगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
प्रतापगढ़ जनपद के थाना फतनपुर के बैरमपुर गांव निवासी 53 वर्षीय तिरछू विश्वकर्मा बुधवार को देर शाम करीब नौ बजे सतहरिया में फर्नीचर का आर्डर लेकर अपने साईकिल से वापस अपने दुकान इटहरा जाते समय सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी । मौत की खबर सुबह परिजनो को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पत्नी का जहां रो रो कर बुरा हाल था वही बच्चो के आसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। इस घटना से गांव के लोग सदमे में हैं।