नगर का चर्चित चेहरा धर्मराज कनौजिया ने की गोली मारकर आत्महत्या
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_417.html
जौनपुर । हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कनौजिया का मैनेजर धर्मराज कनौजिया ने आज अपने घर मे लाइसेंसीगोली मारकर आत्म हत्या कर लिया। धर्मराज मूल रूप से मड़ियाहूं थाना क्षेत्र मोकलपुर गांव के निवासी थे, वह आशीर्वाद अस्पताल के बगल में किराये के मकान में रहते थे। हसमुख स्वभाव के धनी धर्मराज के इस कदम से हर कोई अचंभित है।
टीडी कालेज के छात्र राजनीति से लेकर मुख्य राजनीति दिलचस्पी रखना इसके स्वभाव में शुमार था। धर्मराज पूर्व सांसद धनन्जय सिंह का समर्थक भी रहा।
टीडी कालेज के ग्राउंड में मार्निग वाक से धर्मराज की दिनचर्या शुरू होती थी , टहलने के बाद अनुपम रेस्टोरेंट के पास दोस्तो संग चाय की चुस्कियों के साथ हँसी ठिठोली करता था । उसकी हसी और मजाकिया अंदाज हर किसी को पसंद था।
आज जब उसके निधन की मनहूस खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि वसंत कुंज कॉलोनी निवासी धर्मराज कनौजिया ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने आप किसी बात को लेकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लाइसेंसी असलहे को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बहुत ही दुःखद 😭
जवाब देंहटाएंDarindo v anparho se pareshan raha hoga kintu aisa ghatak kadam nahi uthana chahiye tha unko
जवाब देंहटाएंसमाज का एक होनहार हीरा चला गया
जवाब देंहटाएं😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭