सावधान! मच्छरों से बचें , डेंगू के प्रति रहे जागरूक: सीएमओ

 

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी  के  द्वारा डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आप सभी से हम अपील करना चाहेंगे कि आजकल त्योहारों का मौसम है भीड़ - भाड़ वाले इलाकों में पूरी साफ सफाई रखें। मच्छर का प्रकोप बहुत अत्यधिक बढ़ रहा है कुछ डेंगू के मामले  भी सामने आ रहे हैं  बड़े लोग फुल शर्ट खुद को हाथ पैर ढक कर रखें। बच्चों को भी स्कूल में भेजते समय फुल शर्ट कपड़े पहना कर ही भेजें ।नहीं तो मास्टर रिपीलिंगस लगा सकते है। शुरू में गांव में हम लोग नीम के पत्ते भी जलाते थे मच्छर से खुद को बचाने के लिए।   अधिशासी अधिकारी नगर पालिका  को निर्देशित किया गया है कि  ज्यादा से ज्यादा फागिंग कराएं अपने घर के सामने सभी लोग गंदगी से बचे, साफ -सफाई रखें ।शो शूडएक्शन  स्वास्थ्य विभाग हम सब पूरी तत्परता से कर रही है   आशा घर - घर जाकर निरीक्षण कर रही है । सरकारी हॉस्पिटल चिकित्सालय में ऑफिससे  इसमें सभी लोग साफ सफाई रखें । स्वच्छ भारत मिशन जो हम  सबका अभियान चल रहा है उसमें पूरी तन्मयता से शामिल हो ।मच्छरों से बचें, डेंगू बीमारी के सही पहचान हेतु ब्लड टेस्ट कराएं। प्राय:डेंगू का मच्छर दिन में काटता है ,घर के अंदर या आस -पास पानी न जमा होने दें ,मच्छरदानी का उपयोग करें ,  डेंगू के लक्षण मांस पेशियों और जोड़ों में दर्द ,शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद पुनः वापस भी आ जाते हैं, तेज बुखार ,तेज सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना इत्यादि। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रबंधक डॉ सत्यव्रत त्रिपाठी, डॉ क्षितिज पाठक नीरज सिंह मोहम्मद शोएब रजा संजय सिंह रघुवंशी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय ने कहा कि डेंगू के प्रति अभियान संस्था द्वारा सतत् चलाया है जा रहा है।  

Related

डाक्टर 4281579006785805382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item