मानव सेवा से बढकर को धर्म नही : माया दिनेश टण्डन
अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट का स्थापना दिवस और सम्मान समारोह संपन्न - -
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन, पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन और पद्मिनी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके और केक काटकर किया, बाल कलाकार अतुलिका सिंह द्वारा गणेश वंदना ने सबको अपने ओर आकर्षित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि माया दिनेश टण्डन ने कहा कि अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट हमेशा निः स्वार्थभाव से समाजसेवा करती रहती है । ट्रस्ट ने कई मरीजो को रक्त की व्यवस्था कराकर उनकी जान बचा चुकी है, मानव सेवा से बढकर को धर्म नही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकारिता जगत से जुड़े सम्मानित लोगों के सम्मान, के साथ विविध क्षेत्रों से समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे महिलाओ और बच्चियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, उसके बाद वृद्धा आश्रम से आए हुए वृद्ध जनों को ट्रस्ट और अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,लोगों के आकर्षण का केंद्र कार्यक्रम में लकी ड्रा कूपन का आयोजन रहा , जिसमें प्रथम पुरस्कार आराध्या सिंह, द्वितीय राजेश सिंह टोनी, और तृतीय पुरस्कार बादल यादव ने प्राप्त किया।
संस्थाध्यक्ष उर्वशी सिँह ने कहा कि अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट समय समय पर जागरूकता संदेश के साथ क्षेत्र में हमेशा महिलाओ और बुजुर्गों के सम्मान में निरन्तर कार्य करती रहती है, उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर करना महिलाओ को स्वावलंबी बनाने की एक छोटी सी मुहिम है।
कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख और सागर सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधिका सिंह, नागेंद्र सिंह, डॉ प्रवेश सिंह, कंचन सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, दीक्षा सिंह रजत सिंह, पिंकू मौर्य, मीरा अग्रहरी साधना सिंह, मीनाज शेख, अमित गुप्ता राजेश श्रीवास्तव, अजित सिंह, कमर हसनैन दीपू, आशीष माली दीपक श्रीवास्तव, विद्याधर राय, ज्ञान चंद गुप्ता, अमर सोनी सुरज सेठ, राहिल शेख, अतुल सिंह विकास तिवारी डॉ अब्बासी, अश्विनी सिंह सन्तोष सिंह, सुरज जायसवाल देवेन्द्र खरे, पंकज सिन्हा, सैली गगन, संजय उपाध्याय तामीर हासन , जावेद अहमद और अन्य सम्मानित लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।