सिपाह से मां अचला घाट तक की सड़क वर्षों से क्षतिग्रस्त

 

जौनपुर। नगर के सिपाह से अचला घाट की रोड व नाली की दयनीय स्थिति के संबंध में कई वर्षों से स्थानीय सभासद अबूजर शेख, समाजसेवी लाल बहादुर यादव नेपाली, विजय सेठ एडवोकेट आदि द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, मंत्री गिरीश चंद्र यादव व जिलाधिकारी से पत्रक देकर वार्ता किया गया परंतु केवल आश्वासन ही हासिल हुआ। इससे समस्त मोहल्लेवासी, उधर से आने—जाने वाले व्यक्ति, ठेला, खोमचा, रिक्शा व हल्के वाहन वालों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। बता दें कि उक्त रोड के अंत में गोमती नदी के किनारे ऐतिहासिक मां अचला देवी का मंदिर है। समय-समय पर वहां पर कुछ बड़े कार्यकेम भी होते हैं। जन्म, शादी—विवाह, मृत्यु के उपरांत घाट पर होने वाले संस्कार, छठ पूजा पर हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। शहर के कुछ सामाजिक संस्थानों के कार्यक्रम में समय-समय पर नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक, मंत्री का भी आवागमन होता रहता है। तब भी सड़क की ऐसी दुर्दशा है। प्रायः बच्चों, वृद्धों का गिरना—पड़ना, ठेला, खोमचा पलटने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। मोहल्ले वाले इस नरकीय स्थिति से काफी दुखी हैं। इस संबंध में सुशील कुमार पत्रकार ने सिपाह से मां अचला देवी घाट रोड तक के सड़क निर्माण हेतु सांसद श्याम सिंह यादव से पूरी व्यथा सुनाते हुये पत्र भी दिया। इसके क्रम में सांसद श्री यादव जो जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‌दिशा के अध्यक्ष हैं, ने 5 सितम्बर को आयोजित दिशा की बैठक में सिपाह से अचला घाट रोड के मरम्मत/नवनिर्माण का मुद्दा उठाकर संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। चूंकि दिशा की बैठक में समस्त जनप्रतिनिधि व जिले के आला अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होती है और बैठक में प्रस्तावित कार्यों को प्रशासन स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाता है। अब ऐसी स्थिति में मोहल्लेवासियों की पूरी उम्मीद व आशा सांसद श्याम सिंह यादव पर ही टिकी है।

Related

JAUNPUR 2925214112869650803

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item