चारो भाइयो की मिलन होते ही जय श्रीराम से गुजा नगर
मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऐतिहासिक भरत मिलाप संपन्न हो गया।जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पूरे नगर में रात भर डटीं रही। इस दौरान पूरे नगर को सजावट कमेटियों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया था। नगर के बीचो बीच सराय मोहल्ले में श्री आदर्श रामलीला समिति की देख रेख में चारों भाइयों का मिलन की मार्मिक दृश्य देखकर वहां पर मौजूद हजारो लोगो की आँखे नम हो गई और जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।चारो भाइयो के मिलन के दौरान लोगो ने पुष्पवर्षा की और इसके बाद श्री आदर्श रामलीला समिति के मंच पर चारो भाइयों की आरती समिति के लोगो द्वारा उतारी गई।इस दौरान मंच पर एसडीएम, सीओ, कोतवाल,कस्बा इंचार्ज, महिला एंव पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहे।
चारो भाइयो के मिलन के बाद नगर में दुर्गा पूजा महासमिति की देख रेख में तमाम कमेटियों द्वारा एक दर्जन से अधिक झांकिया निकाली गई।नगर में किसी एक स्थान पर भीड़ न जमा हो सके इसे देखते हुए आधी झांकी नगर के चुँगी चौराहे से तो आधी मुंगराबादशाहपुर तिराहे से निकाली गई।जो पूरे नगर में भ्रमण कर अपने अपने स्थान पर वापस आने के बाद समाप्त हो गई।इस दौरान नगर में जगह जगह एक दर्जन से अधिक स्टेज बनाये गए थे जहां पर चौकी कमेटी द्वारा निकाली गई झांकियो में आये कलाकर एक से बढ़कर एक अपना पदर्शन कर लोगो का दिल जीत रहे थे।नगर भरत मिलाप को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह,एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया,सीओ अतर सिंह, कोतवाल देवानंद रजक भारी संख्या में पुलिस एंव पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।इस दौरान दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल अपने पदाधिकारियों के साथ पूरे मेला क्षेत्र में पूरी रात भ्रमण करते रहे।