सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह को दिया श्रदांजलि
दीदारगंज मार्ग पर पर प्रधान व युवा सपा नेता भीम यादव के प्रतिष्ठान पर आयोजित श्रद्धांजलि में सभी इकठ्ठा हुए ।
सभा मे बोलते हुए चैयरमैन वसीम अहमद ने कहा कि नेता जी सर्वमान्य नेता रहे है, उनके कई फैसले ने देश को लाभ पहुँचाया है ।
पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव के प्रतिनिधि युवा सपा नेता सय्यद उरूज ने कहा कि पार्टी के संरक्षक ने पार्टी को सींचा है, हम सब कार्यकर्ता अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी को परवान चढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे । पार्टी को मजबूती देकर आगे लेजाना सच्ची श्रद्धांजलि मानी जायेगी ।
समाजवाद पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मो असलम खान ने कहा कि नेता जी कमी हमेशा बनी रहेगी । श्रद्धांजलि सभा को सतीश यादव, सभासद राकेश यादव समेत अन्य ने सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से त्रिभुवन यादव, गुड्डू यादव, एजाज अहमद, सलीम अहमद, अशोक यादव जमदहा समेत अन्य लोग शामिल र
रहे ।