अभी से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो आगे चलकर कामयाबी जरूर मिलेगी :बीएसए

जौनपुर। नगर के मियांपुर कम्पोजिट विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं सभासद, स्थानीय प्राधिकारी, निकाय के सदस्यों की संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। क्विज प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के समस्त जूनियर विद्यालय से पांच-पांच बच्चों ने प्रतिभाग किया।

 प्रतियोगिता में दस बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसे बीएसए ने पुरस्कृत किया। बीएसए ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि यह वैज्ञानिक युग है। अभी से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो आगे चलकर कामयाबी जरूर मिलेगी। शिक्षकों व अभिभावकों से अपील किया कि की बच्चों की उपस्थिति एवं पढ़ाई में अपेक्षित सहयोग करें। ताकि राष्ट्र समुचित विकास कर सके। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण नगर शिक्षा अधिकारी उदय भान कुशवाहा ने प्रस्तुत किया। डीबीटी, कायाकल्प एवं गोष्ठी के उद्देश्य के संदर्भ में प्रकाश डाला। अध्यक्षता वार्ड सभासद कृष्ण कुमार यादव ने की। उन्होंने विद्यालय के कायाकल्प से संबंधित अपने योगदान को और बढ़ाए जाने के लिए आश्वस्त किया। संचालन नीतू सिंह ने किया। इस मौके पर सभासद रामसूरत मौर्य, अनिल प्रजापति, अबूजर शेख, संतोष मौर्य, टीम एसआरजी के सदस्य अजय कुमार मौर्य, एआरपी बक्शा राकेश सिंह, रविकांत, रामआसरे, पंकज मौर्य, फरहत परवीन के अलावा नगर क्षेत्र के समस्त शिक्षक एवं एसएमसी के अध्यक्ष उपस्थित रहे। नगर शिक्षा अधिकारी उदय भान कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

डाक्टर 5698209133577190342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item