अभी से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो आगे चलकर कामयाबी जरूर मिलेगी :बीएसए
प्रतियोगिता में दस बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसे बीएसए ने पुरस्कृत किया। बीएसए ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि यह वैज्ञानिक युग है। अभी से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो आगे चलकर कामयाबी जरूर मिलेगी। शिक्षकों व अभिभावकों से अपील किया कि की बच्चों की उपस्थिति एवं पढ़ाई में अपेक्षित सहयोग करें। ताकि राष्ट्र समुचित विकास कर सके। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण नगर शिक्षा अधिकारी उदय भान कुशवाहा ने प्रस्तुत किया। डीबीटी, कायाकल्प एवं गोष्ठी के उद्देश्य के संदर्भ में प्रकाश डाला। अध्यक्षता वार्ड सभासद कृष्ण कुमार यादव ने की। उन्होंने विद्यालय के कायाकल्प से संबंधित अपने योगदान को और बढ़ाए जाने के लिए आश्वस्त किया। संचालन नीतू सिंह ने किया। इस मौके पर सभासद रामसूरत मौर्य, अनिल प्रजापति, अबूजर शेख, संतोष मौर्य, टीम एसआरजी के सदस्य अजय कुमार मौर्य, एआरपी बक्शा राकेश सिंह, रविकांत, रामआसरे, पंकज मौर्य, फरहत परवीन के अलावा नगर क्षेत्र के समस्त शिक्षक एवं एसएमसी के अध्यक्ष उपस्थित रहे। नगर शिक्षा अधिकारी उदय भान कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार जताया।