महिलाओं के साथ अभद्रता व मारपीट, मुकदमा दर्ज
कुंवरपुर गांव मे बुद्धवार की शाम को कुछ महिलाएं शौच के लिए निकली थी आरोप है कि गांव के ही अखिलेश सिंह व दिलिप सिंह ने रास्ते मे महिलाओं से अभद्रता की जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज देते हुए पिटाई कर दी।पीड़ित महिलाओं के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे तो दोनो युवक फरार हो गये।गुस्साए परिजन आक्रोश ब्यक्त करते हुए थाने पहुंच गये ।थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया ने पीड़ित महिलाओं से घटना की जानकारी लेते हुए आरोपियों की तलाश मे निकले लेकिन वह नही मिले।पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर पुलिस ने अखिलेश व दिलिप के खिलाफ अभद्रता, मारपीट सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस बाबत थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया का कहना है कि दोनो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।