थानाध्यक्ष पर गिर सकती है गाज !

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की  सुरक्षा में हुए चूक के मामले में जाँच के दौरान   जलालपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह भी दोषी पाए गए हैं। इनके नाम से विभाग ने 14 (1) की नोटिस भी जारी कर दिया है। नोटिस जलालपुर थाने पर तैनात दो महिला कांस्टेबल के नाम से भी जारी हुआ है। इस मामले में पहले ही जलालपुर पर तैनात दो एसआई सहित 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तर  प्रदेश योगी आदित्यनाथ के 9 सितंबर को मेडिकल कॉलेज जौनपुर भ्रमण के दौरान मेन गेट पर फ्लीट निकलते समय एक व्यक्ति गाड़ी के एकदम करीब आकर नारेबाजी करते हुए काली पन्नी दिखाया था। मुख्यमंत्री के सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने ड्यूटी पर तैनात 2 उपनिरीक्षकों सहित  कुल 8 लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर  दिया गया और जांच बैठा दी गई थी। जांच में प्रथमदृष्टया मेन गेट के सामने रूट व्यवस्था के प्रभारी थानाध्यक्ष जलालपुर जितेंद्र बहादुर सिंह को भी प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था न कर पाने का जिम्मेदार पाते हुए/ दोषी ठहराते हुए 14 (1) के अंतर्गत नोटिस जारी की गई है। 

Related

जौनपुर 1981303162067838863

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item