बीएसए ऑफिस के पूर्व डीसी ने पीसीएस परीक्षा में मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_320.html
जौनपुर। बुधवार की देर शाम आये पीसीएस परीक्षा 2021 परिणाम में हुसेनाबाद के मोहल्ले के आशीष श्रीवास्तव ने भी बाज़ी मारी है। आशीष मौजूदा समय मे राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता है। पांच वर्ष तक बीएसए ऑफिस में समन्वयक प्रशिक्षण पद कार्य कर चुके है।
नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी जयप्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट के पुत्र आशीष श्रीवास्तव बुनियादी शिक्षा सरस्वती
शिशु मंदिर हुसेनाबाद से लिया शुरू से पढ़ाई लिखाई में तेज होने के चलते नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं चयन होकर मिडिल क्लास तक की तालीम लिया। कक्षा नौ से 12वी तक की शिक्षा केरला से ली , बीए टीडी कालेज से तथा मनोविज्ञान विषय से पूर्वांचल विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री लिया बीएड भी इसी विश्वविद्यालय से किया ।
सन 2009 में प्राथमिक स्कूल में अध्यापक नियुक्त हुए , 2011 में जीआईसी अमेठी में प्रवक्ता पद हासिल किया।
2017 से 2022 तक आशीष बीएसए जौनपुर ऑफिस में जिला समन्यवक पद पर कार्य किया।
बधाई हो मित्र।जौनपुर को आगे बढाने के लिए।
जवाब देंहटाएं